महिला के पेट में गोला, दत्तक पुत्र कहे जाने वाली महिला का इलाज अटका

सूरजपुर । सूरजपुर जिला चिकित्सालय स्वास्थ्य केंद्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला के पेट में गोला होने की जानकारी सामने आई।बताया जा रहा है कि महिला सरस्वती दत्तक पुत्र पंडो के नाम से जानी जाती है। परिजनों द्वारा महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने मशीन उपलब्ध न होने का हवाला देकर तत्काल उपचार से हाथ खड़े कर दिए।
गंभीर स्थिति में होने के बावजूद महिला को उचित चिकित्सा न मिलने से महिला की हालत गंभीर। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही ने एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत उजागर कर दी है।