बैंक में करोड़ों का घोटाला, कार्रवाई से कर रहे परहेज…

सूरजपुर । जिला मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक शाखा – महगांव में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक के भीतर हुए इस वित्तीय घपले को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक कोई ठोस कदम उठाने से बचते नजर आ रहे हैं।बैक से जुड़े लोगों का कहना है कि यदि समय रहते जांच नहीं की गई तो यह मामला और गंभीर रूप ले सकता है। बैंक के अंदरूनी लोगो का आरोप है कि घोटाले में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों की संलिप्तता होने के कारण अधिकारी कार्रवाई से कतरा रहे हैं। बहरहाल आम लोग उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी सवाल उठाया जा रहा है कि आखिरकार करोड़ों का घोटाला उजागर होने के बावजूद कार्रवाई में देरी क्यों हो रही है..?
सेंट्रल बैंक शाखा – महगांव के
मैनेजर से इस संबंध में बात की लेकिन उन्होंने मामले में कोई भी बात करने से इनकार किया।
