एक का शव डबरी में, दूसरा फांसी पर लटके मिला…

सूरजपुर भैयाथान झिलमिली दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बस्कर के बरगाह पारा में गुलशन यादव के डबरी में बस्कर निवासी आलम साय 55 वर्ष का शव पानी में तैरता हुआ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा देखा गया। दूसरी घटना में ग्राम पंचायत केवरा के महुआ पारा निवासी मोटू पिता तिलक 35 वर्ष का लाश पेड़ में फांसी पर लटकते मिला। मृतक के सीने से खून निकलने और दांत टूटने से मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। दोनों मामलों की सूचना भैयाथान थाने में दी गई है, जिस पर पुलिस अग्रिम जांच कार्रवाई कर रही है।