पर्री में 3 को होगी भजनों की अमृतवर्षा, अंजली यादव सहित प्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुति

सूरजपुर। शहर से सटे ग्राम पंचायत पर्री में श्री गणेश पूजा समिति के तत्वावधान में 3 सितंबर को एक भव्य भजन संध्या का आयोजन होने जा रहा है। यह संगीतमय आयोजन देवालय प्रांगण में सायंकाल आयोजित होगा, जिसमें मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध गायिका अंजली यादव अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी। उनके साथ स्थानीय कलाकार आशीष (अन्ना) और शुभम गुप्ता भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।

आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यह आयोजन भक्ति और संस्कृति के रंगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कार्यक्रम में भजनों के साथ-साथ आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी, जो दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। स्थानीय ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

आयोजकों ने सभी भक्तों से समय पर पहुंचकर इस भक्ति भरे आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की है।

Back to top button
error: Content is protected !!