जीआईएस आधारित कार्य योजना पर कार्यशाला का आयोजन

सूरजपुर। आज जनपद पंचायत ओड़गी के सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलेश सोनी की अध्यक्षता में युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से जीआईएस आधारित कार्ययोजना के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में क्षेत्र के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं समस्त तकनीकी सहायकगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को युक्तधारा पोर्टल से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसमें विशेष रूप से बताया गया कि किस प्रकार कार्यों को थीमेटिक मैप के माध्यम से चिन्हांकित कर उनके वास्तविक स्थल का चयन किया जा सकता है तथा यह आकलन किया जा सकता है कि कोई कार्य उक्त स्थल पर उपयुक्त है या नहीं। इस प्रकार, योजनाओं के वैज्ञानिक और पारदर्शी क्रियान्वयन हेतु युक्तधारा पोर्टल की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में अरुण सिंह पैकरा (वाटर शेड एक्सपर्ट, हाई इम्पैक्ट मेगा वाटर शेड प्रोजेक्ट 2.0), विकास जायसवाल एवं अखिलेश गुप्ता ने प्रशिक्षण सत्र का संचालन किया तथा प्रतिभागियों को तकनीकी विषयों पर व्यवहारिक जानकारी उपलब्ध कराई।

इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने युक्तधारा पोर्टल के प्रयोग से ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं के बेहतर और प्रभावी क्रियान्वयन के प्रति सकारात्मक अभिव्यक्ति दी।

Back to top button
error: Content is protected !!