सर्व यादव समाज युवा प्रकोष्ठ ने स्कूल शिक्षा मंत्री का किया भव्य स्वागत

यादव समाज ने दिखाई सामाजिक एकजुटता

सूरजपुर।प्रदेश की राजनीति में नई ऊर्जा और नई सोच का प्रतीक बनकर उभरे, प्रदेश के नवगठित मंत्रिमंडल में शामिल हुए स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री तथा दुर्ग विधायक एवं सर्व यादव समाज के प्रदेश संरक्षक गजेंद्र यादव का सर्व यादव समाज युवा प्रकोष्ठ ने उनके निज निवास दुर्ग पहुंचकर भव्य स्वागत किया। समाज के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में यहाँ पहुँचे और फूल-मालाओं, जयघोष तथा परंपरागत आदर सत्कार के साथ मंत्री का अभिनंदन किया। इस अवसर पर समाज की ओर से मंत्री श्री यादव को चांदी का मुकुट और बांसुरी भेंट की गई, जो यादव समाज की आस्था और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक मानी जाती है। इस सम्मान को स्वीकार करते हुए मंत्री भावुक हो उठे और उन्होंने समाज के प्रति अपने आत्मीय संबंधों को पुन: व्यक्त किया। यादव समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और युवा सदस्य दुर्ग स्थित मंत्री निवास पहुँचे और हाथों में फूल-मालाएं से उनका स्वागत किया। यादव समाज की ओर से मंत्री श्री यादव को चांदी का मुकुट और बांसुरी भेंट की गई, उसका विशेष महत्व है। समाज की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा में मुकुट और बांसुरी भगवान श्रीकृष्ण के प्रतीक हैं। मुकुट शक्ति, नेतृत्व और सम्मान का प्रतीक है तो बांसुरी प्रेम, करुणा और सामाजिक समरसता का प्रतीक मानी जाती है। समाज के वरिष्ठजनों ने बताया कि यह उपहार केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि मंत्री से यह अपेक्षा भी है कि वे समाज को साथ लेकर प्रदेश की शिक्षा, ग्रामोद्योग और न्याय व्यवस्था को मजबूत करने में योगदान देंगे। स्वागत समारोह के दौरान मंत्री गजेंद्र यादव ने समाज के प्रतिनिधियों से आत्मीय चर्चा करते हुए कहा कि मेरा राजनीति में जो भी स्थान और भूमिका बनी है, उसमें समाज का सहयोग और आशीर्वाद सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि वे मंत्री पद को जिम्मेदारी और सेवा का अवसर मानते हैं, न कि केवल सम्मान का पद। उन्होंने समाज के युवा आगे बढ़ें, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में मजबूत हों, इसके लिए मैं योजनाओं और नीतियों में ठोस पहल करूंगा। इस दौरान युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर यादव ने कहा कि समाज को गजेंद्र यादव जैसे नेता पर गर्व है। वे न केवल राजनीति में, बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी रहे हैं। मंत्री पद पर पहुँचकर उन्होंने समाज का गौरव बढ़ाया है। हम सब उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और समाज के हर वर्ग को संगठित करने का प्रयास करेंगे। स्वागत के दौरान पूर्व नपं अध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ सूरज यादव, गणेश यादव, रामलखन यादव, भुनेश्वर यादव, चन्द्रप्रकाश यादव संतोष यादव, दिनेश यादव, प्रवीण यादव, जीवन, रूपेश, घनश्याम, कैलाश, पवन साय, संतोष यादव, हीरालाल यादव, गजेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

सामाजिक उत्थान के मुद्दों पर हुई चर्चा

समारोह के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने मंत्री के सामने कई सुझाव और अपेक्षाएँ रखीं। इनमें यादव समाज के लिए छात्रावासों की संख्या बढ़ाने, ग्रामीण युवाओं के लिए ग्रामोद्योग आधारित प्रशिक्षण केंद्र खोलने, शिक्षा में पिछड़े वर्गों को विशेष अवसर देने और समाज की सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण की माँग प्रमुख रही। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और विभागीय योजनाओं के माध्यम से ठोस कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग और ग्रामोद्योग विभाग समाज के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं और इसी दिशा में सरकार कार्य कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!