लांजित की सड़क बनी दलदल….

दो किलोमीटर रास्ता किचड़ में तब्दील,ग्रामीण बेहाल

शशि जायसवाल

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत लांजित के नगेरापारा की सड़क बदहाली का शिकार हो चुकी है। लगभग दो किलोमीटर लंबा मार्ग किचड़ में तब्दील हो गया है, जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा के आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

यह सड़क नगेरापारा से होते हुए मुख्य मार्ग पुतकी तक जाती है। पुतकी सहित आसपास के कई गांवों के लोग इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं। बरसात के दिनों में हालात और भी बिगड़ गए हैं। पैदल चलना तो दूर, साइकिल और दुपहिया वाहन तक इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क कई वर्षों से मरम्मत और पक्कीकरण के इंतजार में है। बारिश का पानी भर जाने से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिनमें फिसलकर लोग आए दिन चोटिल हो रहे हैं।
स्कूल जाने वाले बच्चे और बीमार मरीज सबसे अधिक परेशान हैं। बरसात में एंबुलेंस तक गांव तक नहीं पहुंच पा रही है।

स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से कई बार सड़क सुधार की मांग की, लेकिन आज तक केवल आश्वासन ही मिला है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही सड़क का निर्माण या मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

अब सवाल यह है कि क्या जिम्मेदार विभाग ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या पर ध्यान देगा या फिर लांजित और आसपास के गांवों के लोग इसी तरह कीचड़ और बदहाली से जूझते रहेंगे?

Back to top button
error: Content is protected !!