बस ने ओमनी वैन को मारी जबरजस्त टक्कर,एक महिला की मौत.4 घायल

कालामांजन

शशि जायसवाल

सूरजपुर।ओड़गी- बुधवार को जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत ओड़गी भैयाथान मुख्य मार्ग पर कालामांजन में आलम घर के समीप कुवंर बस ने ओमनी वैन को जबरजस्त टक्कर मार दी। जिसमें ओमनी वैन में सवार 1 अधेड़ महिला की मौके पर ही मौत हो गई व 4 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओड़गी भैयाथान मुख्य मार्ग पर कालामांजन में आलम घर समीप बुधवार करीब दोपहर दो बजे ओड़गी के तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार कुंवर बस ने धरसेड़ी के तरफ से आ रही ओमनी वैन को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें ओमनी वैन में सवार अधेड़ महिला कबूतरी पति मंगल की मौके पर ही मौत हो गई व वहीं अधेड़ महिला सुशीला पति शिव गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी से जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया गया।साथ ही ओमनी वैन में सवार 1 बच्चे समेत 3 लोगों को मामूली चोटे आई है। ओड़गी थाना पुलिस के द्वारा ड्राइवर के खिलाफ अपराध पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।मृत महिला के परिजनों को तत्काल ग्राम पंचायत धरसेड़ी द्वारा 2 हजार रुपए सहायता राशि प्रदान किया गया और परिवार का ढांढस बढ़ाया गया।इस मौके पर बलराम सोनी, जनपद सीईओ ओड़गी निलेश कुमार सोनी, सचिव करमचंद यादव व अन्य उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!