संभागीय अग्रवाल महासभा एकत्रित करेगी विवाह योग्य बच्चों का बायोडाटा
मंगल परिणय परिचय पुस्तिका का होगा प्रकाशनस सरगुजा संभाग के बच्चों की रहेगी सम्पूर्ण जानकारी

सूरजपुर। सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा के द्वारा आगामी दिनों में मंगल परिणय परिचय पुस्तिका का प्रकाशन किया जाएगा। जिसमें सरगुजा संभाग के सरगुजा,जशपुर,बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया व एमसीबी जिले के अग्रवाल बच्चों के बायोडाटा को संकलन कर विवाह योग्य बच्चों के परिचय व संबंधों के लिए एक सार्थक पहल की जा रही है। संभागीय अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल व महामंत्री सुनील अग्रवाल ने बताया कि संभाग की बायोडाटा समिति के द्वारा अग्रवाल समाज के विवाह योग्य बच्चों के मंगल परिणय के उद्देश्य से एक वृह्द व अति उपयोगी मंगल परिणय परिचय पुस्तिक के प्रकाशन की पहल की गई है। जिसमें सरगुजा संभागीय अंचल के बच्चों के बायोडाटा को एकत्रित कर उन्हें पुस्तिका के रूप में प्रकाशित किया जाएगा। जिससे अभिभावकों को बच्चों के विवाह संबंध हेतु आसानी होगी और एक-दूसरे को यह पता चल सकेगा कि किनके यहां विवाह योग्य बच्चे हैं। संभागीय भवन में इस आशय को लेकर एक वृह्द बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संभागीय अध्यक्ष पवन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष गोयल, बायोडाटा समिति के संयोजक विनोद अग्रवाल, महामंत्री सुनील अग्रवाल के द्वारा विचार रखे गए और उपस्थित सदस्यों व समिति के प्रभारियों के साथ पदाधिकारियोें से विचार-विमर्श कर मंगल परिणय पुस्तिका के प्रकाशन की रूपरेखा तय की गई। जिसमें सरगुजा, सूरजपपुर, कोरिया, जशपुर व बलरामपुर जिले के साथ सीमावर्ती अन्य जिलों के भी अग्रवाल बच्चों के बायोडाटा का संकलन किया जाएगा। इस दौरान अनिल अग्रवाल, संजय केजरीवाल, कैलाश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, प्रेमपाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मुकेश गर्ग, नरेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, विकास अग्रवाल, आनंद मित्तल, मनोज अग्रवाल, आदर्श बंसल, कन्हैयालाल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मनोज जैन सहित अन्य पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।