कलेक्टर द्वारा की गई श्रम, वन एवं खनिज विभागों की समीक्षा

सूरजपुर। वन, खनिज वं श्रम विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एस जयवर्धन ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि श्रमिकों का पंजीयन प्राथमिकता से कराया जाए तथा पंजीकृत श्रमिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाए।
वन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी प्रकार खनिज विभाग से संबंधित विषयों की भी समीक्षा की गई तथा विभागीय कार्यों की प्रगति पर जोर दिया गया।
बैठक में अधिकारियों को विभागीय कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश दिए गए।