बाजार विस्तार पर किया गया कार्यशाला का आयोजन

सूरजपुर रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर वाणिज्य वं उद्योग विभाग द्वारा भारत सरकार की रैंप योजना के अंतर्गत एमएसएमई उद्योगों को जेेम के बारे में, इच्छुक उद्यमियों को जेम में रजिस्टर्ड करने हेतु जानकारी प्रदान करने तथा सूरजपुर जिले के समस्त विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को जैग के माध्यम से क्रय करने के संबंध में जानकारी देने हेतु जिला पंचायत, के सभाकक्ष में कार्यशाला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत, सूरजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजेन्द्र पाटले ने कहा कि सभी विभागों द्वारा सामग्री क्रय की जाती है इसलिए ध्यान से प्रशिक्षण लें और जहाँ शंका हो यहां शंका का समाधान करें।उक्त प्रशिक्षण जेम टीम के राकेश तिवारी द्वारा दिया गया। उन्होंने प्रशिक्षण में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों एगएराएमई, उद्यमियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने और उनके उत्पादों की बाजार पहुँच बढ़ाने के उद्देश्य से

ई. कामर्स के माध्यम से बाजार पहुंच विकास’

विषय पुर सरकारी खरीद पोर्टल पर पंजीकरण की प्रकिया, निविदाओं में भागीदारी, उत्पाद कैटलॉग विकारा एवं एमएसएमई इकाईयों को मिलने वाले लाभों पर तथा क्रेता विभागों को फोम में पंजीयन, प्रलेखन और निविदा प्रक्रिया तथा स्थानीय बाजार से सामग्री क्रय के संबंध में विस्तार से बताया गया।

इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी,उद्यमी स्थानीय एमएसएमई के प्रतिनिधि,छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स वं इण्डस्ट्रीज के प्रदेश मंत्री रौनक जैन तथा महाप्रबंधक, फिलिप तिग्गा, प्रबंधक, जयसिंह राज,अवधेश कुमार कुशवाहा,जिला व्यापार वं उद्योग केन्द्र सूरजपुर आदि उपस्थित रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!