एयरटेल के मशीन जप्त,जंगल में अवैध खुदाई
वन विभाग की कार्यवाही,वन परिक्षेत्र,सरहरी का मामला

सूरजपुर। प्रतापपुर। एयरटेल कंपनी की मशीन जप्त हुई हैं,यह कार्यवाही वन परिक्षेत्र,अंतर्गत सरहरी के जंगल में अवैध तरीके से खुदाई करने के मामले में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिली कि कुछ मशीन जंगल के क्षेत्र में खुदाई का काम कर रही हैं। जानकारी के बाद रात एक बजे करीब उप वन क्षेत्रपाल प्रेमकांत तिवारी, वनपाल मान सिंह, बुधराम, वनरक्षक नितेश कुमार गुप्ता, अनिल कुमार पैकरा तथा जीतन सिंह मौके पर पहुंचे और जानकारी लेने पर पता चला कि एयरटेल कंपनी के लोग केबल के लिए खुदाई कर रहे हैं। इन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से अनुमति के संबंध में जानकारी और दस्तावेज मांगे वे नहीं दिखा पाए। इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके से एचडीडी मशीन, पानी टैंकर 2 नग तथा ट्रक कंटेनर 1 नग के जब्ती की कार्यवाही की और इन्हें परिक्षेत्र कार्यालय ले आए। प्रेमकांत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खुदाई के कारण पीओआर की कार्यवाही की गई है और इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि वन क्षेत्र में किसी भी काम के लिए अनुमति की जरूरत होती है और बिना अनुमति के कोई भी काम नहीं होने दिया जाएगा।
