श्रमिकों के बच्चों हेतु’’अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना

सूरजपुर। भवन वं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु ’’अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना’’ संचालित है। योजना अंतर्गत 01 वर्ष पूर्व से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के प्रथम 02 बच्चों को कक्षा 6वीं में चयनित निजी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाकर 6वीं से 12वीं तक की निःशुल्क गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान किये जाने का प्रावधान है।कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार एवं सफल मार्गदर्शन में योजनान्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 हेतु सूरजपुर जिले के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कराये गये। ऑनलाइन आवेदन के अभिलेखों का परीक्षण किया गया। जिसमें से परीक्षण उपरांत पात्र पाए गए हितग्राहियों की जानकारी श्रमायुक्त कार्यालय नवा रायपुर की ओर प्रेषित किया गया। मुख्यालय द्वारा जारी किये गये प्रावीण्य सूची में जिले के छात्र अभिषेक साहू जो कि पंजीकृत श्रमिक मंजू साहू के पुत्र है। ग्राम पोडी, जनपद- रामानुजनगर जिला-सूरजपुर के निवासी है।

मुख्यालय द्वारा आयोजित किये गये विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुए कांउसलिंग में चयनित छात्र को छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल हीरापुर रोड,टाटीबंध रायपुर अध्ययन हेतु आबंटित हुआ है। साथ ही सूरजपुर जिले को योजना हेतु निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध में लक्ष्य प्राप्ति करते हुए कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है।

Back to top button
error: Content is protected !!