पीएमश्री विद्यालय नवापारा में एआई वं रोबोटिक्स प्रशिक्षण कार्यक्रम

सूरजपुर। पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा में 11 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक एक सप्ताह का एआई कृत्रिम बुद्धिमत्ता इंटर्नशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें छात्रों को एआई वं रोबोटिक्स की बुनियादी जानकारी दी जा रही है।यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (निएलित), इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पीएमश्री योजना के अंतर्गत चयनित विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उभरती तकनीकों से परिचित कराना है।कार्यक्रम में कुल 50 छात्र भाग ले रहे हैं, जिन्हें विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा रोबोटिक्स की मूल बातें एवं रोबोट बनाने का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जा रहा है। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से छात्रों में नवाचार, तार्किक सोच और तकनीकी दक्षता विकसित होगी, जिससे वे भविष्य के डिजिटल युग के लिए तैयार हो सकेंगे।

यह पहल छात्रों में तकनीकी रुचि जगाने के साथ ही उन्हें भारत के तकनीकी विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!