बहुमूल्य लकड़ी सागौन जप्त….

सूरजपुर / वन विभाग की टीम ने ग्राम बिशुनपुर में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भंडारित सागौन ईमारती काष्ठ जप्त किया है। जनसम्पर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार वन अमले को मुखबिर से मिली थी सागौन की बहुमूल्य इमारती लकड़ी बिशुनपुर माध्यमिक शाला के पास रखा हुआ है जिस पर विभाग की टीम ने छापा मारकर 29 नग सागौन इमारती लकड़ी जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 80,000 रुपये है को जप्त किया है। यह बहुमूल्य लकड़ी किसने रखा हुआ था,कहा से आया,कौन लकड़ी की तस्करी कर रहा यह बात विभाग ने नही बताया..?