अपहृत बालक को पुलिस ने किया दस्तयाब…

सूरजपुर।थाना सूरजपुर अन्तर्गत एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका 16 वर्षीय पुत्र में घर से बिना बताए कहीं चला गया जिसकी काफी खोजबीन करने पर नहीं मिला, किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। सूचना पर थाना सूरजपुर में गुम इंसान कायमी उपरान्त अपहरण की धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।तकनीक की मदद ली गई जिससे ज्ञात हुआ कि वर्तमान में अपहृत बालक रायपुर में है जिसके बाद पुलिस टीम विधिवत् रायपुर के लिए रवाना हुई और गहन खोजबीन के बाद बालक को दस्तयाब कर वापस लाया गया और उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पूछताछ पर बालक ने बताया कि उसे रायपुर घुमना था किन्तु परिजन मना करते थे इसलिए बिना बताए रायपुर के लिए निकला था। वहीं दूसरे मामले में गुम 22 वर्षीय युवती को थाना सूरजपुर पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी,विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।