फेडरेशन के पदाधिकारीयो ने की नव पदस्थ जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले से सौजन्य भेंट

सूरजपुर विभागीय समस्याओं से अवगत कराया एवं साथ ही जिला सुरजपुर में मुख्यालय SDM के रूप में उनके कार्यकाल को सराहा फेडरेशन ने शिक्षाकर्मी कालखंड के सेवा सत्यापन आभाव में, जिला पंचायत द्वारा सेवा सत्यापन की कॉपी मांगी जाती है, जबकि कोर्ट से केस जीत चुके हैं, और जिला पंचायत में राशि आकर जमा पड़ा हुआ है, लेकिन सेवा सत्यापन के अभाव में शिक्षको तक राशि नही पहुच पा रही है इस सम्बंध में विधिवत पूर्ण समय देते हुए आदरणीय जिला पंचायत सीईओ साहब ने त्वरित निराकरण के निर्देश दिए…उक्त मांग को सक्रियता से फेडरेशन के संयोजक आदरणीय डॉ आर.एस.सिंह जी के नेतृत्व में महिला प्रकोष्ठ की संयोजक श्रीमति प्रतिमा सिंह वं ब्लॉक फेडरेशन प्रतापपुर के संयोजक राजकुमार सिंह जी रखा,फेडरेशन महासचिव इक़बाल अंसारी ने उक्त मांगों का त्वरित निराकरण करने की पहल करने हेतु आग्रह किया।उक्त कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष आदित्य शर्मा जी,प्रदेश लिपिक संघ के जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह समेत अन्य कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।