नौ टन कबाड़ के साथ एक अरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस की कारवही....

सूरजपुर। कोतवाली पुलिस ने कबाड़ पार करने की सूचना पर तिलसिवां रिंग रोड स्थित अशोक कबाड़ी के गोदाम में छापामार कार्रवाई करते हुए ट्रक में लोड हो रहे करीब नौ टन कबाड़ को चोरी का होने के संदेह पर बरामद कर आरोपित कबाड़ी संजय साहू को जेल भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को भी बरामद कर लिया है। जब्त कबाड़ की कीमत सवा लाख रुपये से अधिक बताई गई है।बता दें कि एसएसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश के बाद जिलेभर में अवैध कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इसी बीच शनिवार की शाम कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि नगर का चर्चित कबाड़ी संजय साहू फिरकबाड़ का कारोबार शुरू किया है और ट्रक में लोड कर पार करने की फिराक में है। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक संजय सिंह ने तत्काल पुलिस टीम के साथ रिंगरोड तिलसिवां स्थित संजय साहू के गोदाम में दबिश दी। जहां ट्रक में कबाड़ लोड होता पाया गया। कबाड़ी द्वारा कबाड़ का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। इस पर कोतवाली पुलिस ने कबाड़ चोरी का होने के संदेह पर आरोपित संजय साहू निवासी पुराना बाजारपारा सुरजपुर को बीएनएसएस की धारा 35 (1) (3) वं बीएनएस की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर ट्रक व क़रीब नौ टन कबाड़ बरामद किया। आरोपित संजय साहू को न्यायालय में पेश किया गया।