तेज रफ्तार ट्रेलर युवक को कुचला,मौत..

पत्नी-बेटा घायल,दो घंटे चक्काजाम

सूरजपुर जिले के दतिमा गांव में शनिवार को हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। विश्रामपुर थाना क्षेत्र के करंजी चौकी अंतर्गत दतिमा-बिश्रामपुर मार्ग पर, एचपी पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 25 वर्षीय अनिरुथ देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उक्षकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है।

रक्षाबंधन पर ससुराल जा रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार, सूरजपुर थाना क्षेत्र के सपकरा निवासी अनिरुथ देवांगन शनिवार को अपनी पत्नी और बेटे के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए करसु-कसकेला स्थित ससुराल जा रहा था। जैसे ही वह दतिमा-बिश्रामपुर मार्ग पर एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, भटगांव से कोयला खाली कर बिश्रामपुर कोल माइंस लौट रहे ट्रेलर (क्रमांक सीजी 29 ए 4020) के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े। अनिरुथ सड़क पर गिरते ही ट्रेलर के पिछले पहिये के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

चालक हादसे के बाद फरार

हादसे के तुरंत बाद ट्रेलर चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। करंजी चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए करंजी अस्पताल भेजा। घायल महिला और बच्चे को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

दुर्घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर एकत्र हो गए और आक्रोश में आकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। करीब दो घंटे तक जाम की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। गर्म माहौल को शांत करने के लिए मौके पर एसडीएम शिवानी जायसवाल, पुलिस टीम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर समझाइश दी, जिसके बाद जाम हटाया गया और आवागमन सामान्य हुआ।

हादसों का हॉटस्पॉट बना करंजी-विश्रामपुर मार्ग

स्थानीय निवासियों का कहना है कि करंजी-विश्रामपुर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलरों और कोयला ढोने वाले भारी वाहनों की वजह से पहले भी कई गंभीर हादसे हो चुके हैं। लोग लगातार डर के साए में सफर करते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से कोयला परिवहन पर सख्त नियंत्रण की मांग की है। ग्रामीणों ने विशेष रूप से मांग की है कि स्कूलों के आने-जाने के समय और बाजार के दिनों में भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोकी जाए, ताकि बच्चों और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

प्रशासन ने दिया आश्वासन

आंदोलन के दौरान प्रशासन की ओर से एसडीएम शिवानी जायसवाल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!