नकली शराब बरामद,पुलिस ने पकड़ा और आबकारी को सौपा, कार्यवाही हवाहवाई.?

सूरजपुर. जिले की शासकीय शराब दुकान में नकली शराब की बिक्री का बड़ा खुलासा हुआ है। भटगांव पुलिस ने छापेमारी कर दुकान से रॉयल स्टेज, नंबर वन और ब्लेंडर ब्रांड की कुल 49 नकली शराब की बोतलें जब्त की हैं। कार्रवाई के तुरंत बाद आबकारी विभाग को सूचित किया गया, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में पाया गया कि जब्त शराब में भारी मात्रा में मिलावट की गई थी। इस खुलासे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में शराब उपभोक्ता दुकान पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से ब्रांडेड शराब की बोतलें उन्हें संदिग्ध लग रही थीं। अब नकली शराब मिलने के बाद उनकी शंका सच साबित हो गई है। लोगों का आरोप है कि सेल्स ठेकेदारों द्वारा कर्मचारियों पर दबाव बनाकर यह घिनौना खेल कराया जा रहा था। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि दुकान के भीतर अलग-अलग स्थानों पर नकली शराब की चार पेटियां छुपाकर रखी गई हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और पुलिस ने बोतलों के QR कोड स्कैन किए, जिसमें बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। ब्लेंडर की एक बोतल में 750 ml की गोवा की शराब मशीन द्वारा बताई गई , इसी तरह अन्य ब्रांड की स्कैनिंग में कुल 49 बोतलों को नकली शराब पाया गया। शराब दुकान के सुपरवाइजर अनिकेश गुप्ता ने बताया कि ऑल सर्विस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सूरजपुर प्रतिनिधि अनूप गुप्ता ने उसे अपने घर बुलाकर नकली शराब बेचने के लिए दबाव डाला। मना करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी गई। नकली शराब की सप्लाई मुकेश गुप्ता नामक व्यक्ति द्वारा की जाती थी, जो सफारी वाहन से शराब पहुंचाता था।बताया जा रहा कि मुकेश गुप्ता गांव के स्कूल में सांसद प्रतिनिधि भी हैं। इस वजह से वह सरकारी दुकान में बिना किसी डर के ब्लैक शीशा वाली सफारी से शराब पहुंचाता था। उसकी ऊंची पहुंच के कारण स्थानीय प्रशासन और अधिकारी कार्रवाई से कतरा रहे थे। इस पूरे मामले में कई घंटो की जांच के बाद आबकारी विभाग ने कंपनी प्रतिनिधि अनूप गुप्ता से बंद कमरे में बात की और फिर दुकान में कार्यरत सुपरवाइजर सहित तीन निर्दोष कर्मचारियों पर कार्रवाई कर दी। इससे नाराज स्थानीय जनों जमकर विरोध किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। युवाओं का आरोप था कि आबकारी अधिकारी अनूप गुप्ता को बचाने में लगे हैं और केवल छोटे कर्मचारियों पर शिकंजा कस रहे हैं। नकली शराब मिलने पर से जिले की सभी शासकीय शराब दुकानों का संचालन ऑल सर्विस ग्लोबल कंपनी के पास है। ऐसे में आशंका है कि नकली शराब का जाल पूरे जिले में फैला हुआ है, जिससे लोगों की सेहत के साथ गंभीर खिलवाड़ हो रहा है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आबकारी विभाग इस गंभीर प्रकरण में पर्दे के पीछे दोषियों, कंपनी प्रतिनिधियों और राजनीतिक पहुंच वाले तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी क्या?

Back to top button
error: Content is protected !!