रक्षाबंधन हेतु बंदियों से मिलन विशेष सुरक्षा निर्देश जारी

सूरजपुर। जिला जेल सूरजपुर में निरूद्ध पुरूष बंदियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व सानंद मनाने के लिए जेल मुख्यालय, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के दिषा निर्देष के तहत 09 अगस्त को आयोजित किया जाना है, जेलों के प्रावधान में सुरक्षात्मक पहलू ज्यादा अहमियत रखते हैं, इसलिए जिला जेल सूरजपुर द्वारा सुरक्षात्मक कदमों को वरीयता दिया गया है, जिससे रक्षाबंधन का पर्व सानंद और बिना किसी व्यवधान के संपन्न किया जा सके। राखी बांधने आने वाली बहनों के लिए विशेष दिशा निर्देश दिये गए है-केवल 02 बहनों को एक बंदी भाई से मिलने की अनुमति होगी। 100 ग्राम पैक सोनपापड़ी साथ में लाने की अनुमति होगी। आधार कार्ड पंजीकरण के लिए अनिवार्य होगा। 15 मिनट का समय राखी बांधने का निर्धारित होगा। प्रतिबंधित सामग्री (मोबाईल, रूपये पैसे, मादक पदार्थ जैसे- तम्बाकू या तम्बाकू जनित पदार्थ, गांजा, चरस वं अन्य नशीले पदार्थ) किसी भी रूप में स्वीकार नहीं होगी, पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!