पतरापाली मा.शा. में हुआ पालक-शिक्षक सम्मेलन

सूरजपुर। शासकीय माध्यमिक शाला पतरापाली में शासन के निर्देशानुसार पालक-शिक्षक सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानपाठक बी.आर. हितकर ने की। उन्होंने चर्चा के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई में घर के वातावरण को बेहतर बनाने, बच्चों की समझ और हिचक को दूर करने, प्रगति परीक्षा परिणाम की समीक्षा, तथा बस्तारहित शनिवार को गतिविधि आधारित शिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण, भूषण की जानकारी, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र से संबंधित सामान्य समस्याओं के समाधान की दिशा में भी मार्गदर्शन दिया गया।

शिक्षक योगेश साहू ने न्योता भोज के आयोजन की जानकारी वं न्योतभोज देने हेतु प्रोत्साहित किया तथा पालकों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्तियों और विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने पीओसीएसओ एक्ट 2012 के तहत बाल संरक्षण कानून की जानकारी दी और पालकों को डिजिटल शिक्षा प्लेटफार्म जैसे दीक्षा ऐप, ई-जादुई पिटारा, डिजिटल लाइब्रेरी आदि के उपयोग से भी अवगत कराया।पालकों ने बच्चों की पढ़ाई, प्रमाण पत्र, और योजनाओं से संबंधित अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनका मौके पर समाधान किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक महेंद्र पटेल,कृष्ण कुमार यादव,अनिता सिंह, योगेश साहू, रविनाथ जायसवाल,सरिता सिंह, विद्यार्थी वं पालकगण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!