रेणुका नदी से जल उठाकर कांवरियों ने पंच महादेव पर किया जलाभिषेक
रास्ते भर शिवभक्तों ने की थी जल-पान की व्यवस्था

सूरजपुर।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पंच मंदिर सेवा समिति सूरजपुर के द्वारा श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दिन रेणुका नदी के तट पर छठ घाट से पंच मंदिर भैयाथान रोड तक भव्य कांवर पदयात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कांवरियों ने रेणुका नदी के तट से जल उठाकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पंच मंदिर स्थित पंच महादेव पर जलाभिषेक किया। इस दौरान कांवरिए पूरे रास्ते भर डीजे की धून पर बाबा भोलनाथ के भजनों पर झूमते व गाते हुए बोल बम व हर-हर महादेव के नारों के गूंजायमान के साथ मस्ती में सराबोर रहे। कांवरियों के लिए रास्ते भर में शिवभक्तों के द्वारा जल-पान की व्यवस्था की गई थी। वहीं श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए ललायित रहे और कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार भी करते रहे। साथ ही पूरे मंदिर परिसर में बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारों के साथ पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। हाथों में जल कलश, फूल और बेलपत्र लिए लोग अपने परिवार की खुशहाली, रोग निवारण और जीवन में सुख-शांति की कामना के साथ बाबा को जलाभिषेक किया। मंदिर प्रांगण भजनों, घंटियों और शंखध्वनि से गूंज उठा। महिलाओं ने पारंपरिक गीतों के साथ पूजा-अर्चना की। युवाओं ने जल लेकर बाबा के चरणों में अर्पित किया और बुजुर्गों ने मंदिर परिसर में बैठकर ध्यान-साधना की। आयोजन को सफल बनाने में पंच मंदिर सेवा समिति के ओमप्रकाश उपाध्याय, पवन अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, मुकेश गर्ग, बजरंग जैन, भोला साहू, सुंदर पाटकर, रामजी साहू, पंकज गुप्ता, प्यारे साहू, संजय अग्रवाल, रूपेश मित्तल, निश्चल केसरी, राकेश प्रताप सिंह, प्रवीण साहू सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त सक्रिय रहे।