एक माह पूर्व भारी बारिश में टूट गया,पुल सैकड़ों ग्रामीण जनदर्शन में पहुंचे…

सूरजपुर। भैयाथान जनपद के डबरीपारा के गोबरी नदी पर बना पुल एक माह पूर्व भारी बारिश में टूट गया, लेकिन अब तक प्रशासन वैकल्पिक रास्ता नहीं बना सका है। इसको लेकर मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीण जनदर्शन में पहुंचे और 15 दिन में समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने बताया कि पुल टूटने से 10-12 ग्राम पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। मरीजों, बच्चों और मजदूरों को 15 किमी का अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रहा है जनपद सदस्य राजू गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष सौरभ साहू सहित प्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं की अनदेखी हो रही है। प्रशासन की निष्क्रियता से ग्रामीणों का धैर्य जवाब देने लगा है।ग्रामीणों ने शिवपुर मार्ग की मरम्मत और रपटा निर्माण की मांग की है। अब देखना यह है कि प्रशासन जागेगा या फिर ग्रामीणों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!