जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण

सूरजपुर। जिले के जिला पंचायत में प्रशासनिक बदलाव के तहत विजेंद्र सिंह पाटले ने सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) के पद का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने पूर्व सीईओ कमलेश नंदिनी साहू से पदभार ग्रहण किया, जिनका स्थानांतरण उद्योग संचालनालय, रायपुर में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में किया गया है।श्री पाटले राज्य प्रशासनिक सेवा के अनुभवी अधिकारी हैं स्थानीय प्रशासनिक ढांचे और जनसमस्याओं की उन्हें गहरी समझ हैं जो जिले में विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना, पंचायत स्तर पर पारदर्शिता लाना और शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना होगा।श्री पाटले की नियुक्ति से जिले में सुशासन और विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है।आम जनता और पंचायत प्रतिनिधियों ने उनके कार्यकाल से सकारात्मक बदलाव की आशा व्यक्त की है।