उचित मूल्य राशन दुकान से हो रही थी कालाबाजारी, ग्रामीणों लग गई भनक…

सूरजपुर. राशन दुकान से राशन की काला बाजारी करते ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा। पूरा मामला नामदगिरी ग्राम पंचायत का है। आज सुबह यहाँ के राशन दुकान में एक पिकअप में 10 बोरी चना,2 बोरी शक्कर,4 बोरा चावल लोड किया जा रहा था तभी ग्रामीणों की नजर पड़ गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुचकर उक्त राशन को अन्यंत्र जाने से रोका। जागरूक ग्रामीणों ने राशन की कालाबाजारी का जमकर विरोध किया। जिससे घबराए राशन दुकानदार ने तत्काल पिकअप से राशन सामग्री को उतार लिया। बहरहाल सरकारी राशन दुकान से राशन की कालाबाजारी करने की करतूत पर ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर है। जबकि कई ग्रामीण ऐसे भी है जिनको अभी तक राशन तक नही दिया है।