जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,प्रशासन सतर्क

सूरजपुर। सूरजपुर 24 घंटे में सूरजपुर बलरामपुर, कोरिया तथा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर क्षेत्र में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के दौरान तेज गर्जना, बिजली गिरने और तेज हवाएं भी चल सकती हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलें और निचले इलाकों में रहने वाले लोग विशेष सावधानी बरतें। प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत कार्य किया जा सके।बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदी-नालों का जलस्तर पहले से ही बढ़ा हुआ है। ऐसे में आपदा प्रबंधन दलों को सतर्क रहने और हेल्पलाइन नंबरों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं।