7 को जिले के 241 संकुल में होगा पालक-शिक्षक बैठक

सूरजपुर।पालकों और शिक्षकों के मध्य बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए तथा उन्हें अपने बच्चों की प्रगति से अवगत कराने तथा उनके भविष्य के संभावनाओं का आकलन करने के लिये जिले के विद्यालयों में 07 अगस्त को पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत 241 संकुल में पालक-शिक्षक बैठक कार्यक्रम का आयोजन होगा।आयोजित बैठक में शासन द्वारा निर्धारित घर का वातावरण, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सिखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य प्रशिक्षण वं पोषण की जानकारी,जाति आय निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति वं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा,पॉक्सो एक्ट 2012 का व्यापक प्रचार प्रसार करना,नशा मुक्ति का शपथ जैसे बारह बिन्दुओं पर पालकों से चर्चा व साथ ही शासन द्वारा संचालित विद्यार्थी हितग्राही योजनाओं की जानकारी पालकों को प्रदान किया जायेेगा। बैठक में काउंसलर एवं शिक्षाविदों को भी आमंत्रित किया गया है। कलेक्टर एस जयवर्धन की ओर से सभी जिला अधिकारियों को संकुल स्तर पर आयोजित पालक-शिक्षक बैठक में उपस्थित होकर, निर्धारित बिन्दुओं पर चर्चा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही उनके द्वारा पालको से अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा पालक,पालक-शिक्षक बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें, गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्ति वं बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

Back to top button
error: Content is protected !!