भालू के हमले से ग्रामीण हुआ घायल…

सूरजपुर. भालू ने हमला कर ग्रामीण को लहूलुहान कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है जिसे अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा। घटना तमोर पिंगला अभ्यारण्य के पिंगला रेंज के रमकोला गांव का है जहाँ के 40 वर्षीय रामफल जंगल में किसी काम से गया था और अचानक एक भालू और उसके शावक से उसका सामना हो गया। भालू व शावक ने रामफल पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसी तरह वह भालू के चंगुल से भागकर जान बचाई। गांव के ग्रामीण घायल को रमकोला उपस्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया। जहाँ उपचार किया जा रहा है। बहरहाल इस घटना के बाद आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है

Back to top button
error: Content is protected !!