रजत जयंती वर्ष के आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओ पर की गई चर्चा

ई-ऑफिस प्रणाली को तत्काल प्राथमिकता देने के निर्देश समय सीमा की बैठक संपन्न

सूरजपुर। मंगलवार को कलेक्टर एस जयवर्धन के अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक रखी गई थी। जिसमें वर्ष 2025-26 में छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर, रजत जयंती वर्ष के आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। रजत जयंती वर्ष अंतर्गत ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, वार्ड स्तर वं जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किये जायेगें। बैठक में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, टाईम-लाइन वं कार्यक्रमों में प्रतिभागी, हितग्राहियों की अनुमानित संख्या समेत विस्तृत कार्य योजना पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग रजत जयंती वर्ष के आयोजनों को स्थानीय त्यौहार एवं विशेष अवसरों से जोड़ते हुए विभागीय कार्य-योजना बनाएं। उन्होंने कहा रजत जयंती वर्ष अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों या गतिविधियों में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत का समावेश हो यह सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही उन्होने रजत जयंती वर्ष अंतर्गत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिये।समय-सीमा की बैठक में उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये । इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन के लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में ई ऑफिस क्रियान्वयन के वर्तमान वस्तुस्थिति को लेकर भी चर्चा की गई। ई-ऑफिस प्रणाली को गति देने के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए । कलेक्टर ने सभी विभागों को ई-ऑफिस प्रणाली को तत्काल प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। स्पष्ट किया कि शासन के निर्देशानुसार अब विभागीय कार्य, नस्ती, फाइल संचालन और सरकारी पत्राचार सिर्फ ई-ऑफिस के माध्यम से ही किया जाये। बैठक में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 समारोह अंतर्गत आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण एवं तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा अनुरूप सभी संबंधित अधिकारियों को उनसे संबंधित दायित्व सौंपे गए और स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमामय रूप में सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गये।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!