कलेक्टर एस.जयवर्धन ने महिला वं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक

सूरजपुर। आंगनबाड़ी केंद्रों की मॉनिटरिंग करने और समय पर न खुलने वाले केंद्रों पर सख्त कार्यवाही करने के दिए निर्देश पोषण कार्यक्रमों की प्रभावशीलता बढ़ाने दिए निर्देश कलेक्टर एस. जयवर्धन ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला वं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महतारी वंदन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को पोषण कार्यक्रमों में सुधार लाने, कुपोषित बच्चों की पहचान वं पुनर्वास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में गंभीर कुपोषित बच्चों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी), आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली तथा प्री-स्कूल शिक्षा की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी सीडीपीओ वं सुपरवाइजरों को फील्ड निरीक्षण कर आंगनबाड़ी केंद्रों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। समय पर न खुलने वाले केंद्रों की जानकारी लेकर संबंधित सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने और आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती की आवश्यकता जताते हुए निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए, ताकि पोषण और बाल विकास कार्यों में गति लाई जा सके। पोषण ट्रैकर ऐप के उपयोग में आ रही विसंगतियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं प्रतिदिन सटीक और समय पर प्रविष्टियां सुनिश्चित करें।कुपोषण से जुड़ी जानकारी का गहन विश्लेषण कर सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि बच्चा वाइज डाटा के आधार पर रणनीति बनाकर कुपोषण को समय रहते नियंत्रित किया जाए।
सुकन्या समृद्धि योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने बालिकाओं के लिए समय पर खाता खोलने और अभिभावकों को जागरूक करने के निर्देश दिए। बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के भी निर्देश दिए गए। सखी वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं की समीक्षा करते हुए महिलाओं को समय पर परामर्श, विधिक सहायता वं संरक्षण देने की व्यवस्था मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।पंड़ो जनजातीय क्षेत्रों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति की समीक्षा में कलेक्टर ने पेयजल, शौचालय, बिजली और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि वे अन्य के लिए प्रेरणा बन सकें।इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!