00रखी अपने अपने क्षेत्र की समस्या00

सूरजपुर।जिले के बिहारपुर क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुमन सिंह ने जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यानंकर्षित करते हुए निदान की मांग की है।श्रीमती सिंह ने बताया कि इस दौरान कई अन्य सदस्य भी थीं जिन्होंने भी अपने अपने क्षेत्र की समस्याये रखी है।उन्होंने बताया कि उनका क्षेत्र काफी दूरस्थ है विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है। पति के जिला पंचायत सदस्य बनने के पश्चात उपचुनाव डेढ़ साल बाद हुआ जिससे विकास की गति धीमी पड़ चुकी है ।उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में बुनियादी जरूरतों की भारी कमी है जिस पर ध्यान देना जरूरी है। आम लोगो को ज्यादा से ज्यादा राहत के लिए आवश्यक है कि गांव के जरूरतों के हिसाब से विकास कार्य को प्राथमिकता दी जाए। सभी सदस्यों ने अपने अपने निर्वाचित क्षेत्रों में निर्माण संबंधी कामों को लेकर बजट के संबंध में उनसे चर्चा की और विकास के कार्यों को गति प्रदान करने के लिए सहयोग मांगा। इस बाबत कलेक्टर से भी राशि दिलाने की गुजारिश की जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने भरोसा दिलाया है कि वे पूरा सहयोग करेंगी ताकि विकास कार्य को गति मिल सके।

 

Back to top button
error: Content is protected !!