मोबाइल पर लिंक भेजकर आरक्षक से ठगी

सूरजपुरः पुलिस आरक्षक के मोबाइल पर लिंक भेजकर 91 हजार रुपये से अधिक रकम की ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बैंक खाताधारक के विरुद्ध आइपीसी की धारा 420 व आइटी एक्ट 66 (डी) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। घटना दो साल पूर्व की है। उक्ताशय की शिकायत रक्षित केंद्र में पदस्थ आरक्षक अजय एक्का ने साइबर पोर्टल में दर्ज कराई थी। इस पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। ठगी के शिकार आरक्षक के मुताबिक उसने नवंबर 2023 में फेसबुक के जरिये ऑनलाइन खरीदी एप ऑलिव प्लानेट से 18 सौ का टीशर्ट खरीदा था। इसका भुगतान भी कर दिया था। टीशर्ट नही आने पर उसने गूगल से कंपनी का नंबर सर्च कर 19 नवंबर 2023 को काल किया, तो मोबाइलधारक ने कहा कि लिंक भेज रहा हूं। उसे क्लिक करने पर रकम वापस हो जाएगी। वाट्सअप पर लिंक आने पर उसने लिंक खोलकर उसमे दिए गए निर्देश अनुरूप फिलअप कर उसमें यूपीआइ पासवर्ड डाला, तो उसके खाते से 91316 रुपये का ट्रांजेक्शन हो गया। दोबारा काल करने पर फिर उसे लिंक भेजने और उसे खोलने को कहा गया। तब उसे ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ था।