जिपं सीईओ ने विकास कार्यों का किया अवलोकन

सूरजपुर। जिले के रामानुजनगर क्षेत्र अंतर्गत संचालित रीपा यूनिट का जिपं सीईओ कमलेश नंदिनी साहू ने आलू चिप्स निर्माण इकाई, सिलाई यूनिट,एसआरएलएम सेंटर,फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण इकाई वं चेन लिंक फेंसिंग यूनिट का अवलोकन किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कमर्चारियों को गुणवत्तापूर्ण उत्पादन बनाए रखने तथा अधिक से अधिक ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक यूनिट में चल रहे कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और कार्यों में पारदशिर्ता एवं दक्षता बनाए रखने की बात कही। उन्होंने रीपा यूनिट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने अभैयाथान जनपद क्षेत्र के पीएम आवास प्लस योजना के एक हितग्राही का भौतिक सत्यापन भी – किया। वहीं आंबा केन्द्र, नाला डिसिल्टिंग (मलबा सफाई) तथा नरवा विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!