प्रभारी सचिव डॉ. सी आर प्रसन्ना की अध्यक्षता में…

स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

सूरजपुर। राज्यपाल के सचिव व जिले के प्रभारी सचिव डॉ. सी आर प्रसन्ना की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में विभागवार अधिकारियों के परिचय पश्चात कलेक्टर एस. जयवर्धन द्वारा जिले के संबंध में संक्षिप्त परिचय दिया गया।शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन व शासन की मंशानुरूप जिले के विकास को दिशा देना सभी की प्राथमिकता हो,इसके लिए सभी जिला अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर एक टीम के रूप में कार्य करें और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचना सुनिश्चित करें, यह बात जिले के प्रभारी सचिव डॉ. सी आर प्रसन्ना ने अपने वक्तव्य में कही। उन्होंने क्रमवार विभागों के योजनाओं की अद्यत जानकारी ली और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।बच्चे का ध्यानाकर्षण शिक्षा की और बढ़े इसके लिये उन्होंने आंगनबाड़ियों को स्कूल परिसर में खोलने या स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि बच्चे, स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को देखकर बच्चों का ध्यानाकर्षण स्कूली शिक्षा ओर हो और वो अपने बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित हों। उन्होंने महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी से स्वयं के भवन में संचालित ना होने वाले आंगनबाड़ी के सम्बंध में अद्यतन जानकारी ली और भवन विहिन आंगनबाड़ी ( स्वंय के भवन में संचालित ना होने वाले आंगनबाड़ी ) के अंतराल को कम करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये और दो वर्ष के भीतर ही सभी आंगनबाडी  को स्वयं के भवन में संचालित करने हेतु कार्य योजना बनाकर योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वयन करने की बात कही।भौतिक निरीक्षण अवश्य करें अधिकारी, समय सीमा में पूर्ण करें कार्य- प्रभारी सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु भौतिक निरीक्षण के स्पष्ट निर्देश दिये गये। सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण हों इसके लिए कार्यों की रेगुलर मॉनिटरिंग की बात कही गई। स्वास्थ्य को लेकर प्रभारी सचिव द्वारा महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य के ढाचें को सुदृढ़ व सशक्त बनाना राज्य शासन की प्राथमिकता है। बेहतर स्वास्थ्य सेवा व स्वास्थ्य सेवा के विस्तार हेतु आवश्यक है कि जिले का स्वास्थ्य अमला अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें। सभी डॉक्टर वं स्टॉफ समय पर अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों द्वारा जैनरिक दवा लिखना ही सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही अस्पताल में जहां तक संभव हो जीरो रिफर पॉलिसी अपनाई जाये और अस्पताल मे आये मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कारायी जाए।उन्होंने हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं के शत प्रतिशत स्क्रिनिंग, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण वं काउंसलिंग पर विशेष फोकस करने की बात कही । संस्थागत प्रसव को बढावा मिले इस दिशा में कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दियेे। इसके साथ ही टीबी उन्मूलन हेतु माइक्रो लेवल पर प्लान तैयार करने के निर्देश दिये। कलैण्डर आधारित कार्य योजना बनाकर ज्यादा से ज्यादा टीबी स्क्रिनिंग करने व जन जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर व डीएफओ पंकज कमल द्वारा क्रमशः पुलिस वं वन विभाग के कार्य तथा योजनाओं के संबंध में बिंदुवार जानकारी मुहैया करायी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नवीन कानून, नशे के विरूद्ध कार्यवाही, सड़क सुरक्षा इत्यादि विषयों पर किये गये कार्यो का वर्णन किया गया। वहीं डीएफओ द्वारा व्यक्तिगत वं सामुदायिक वन अधिकार पत्र हाट बाजार वं वन धन विकास केंद्र तथा वनोपज प्रसंस्करण के संबंध में जानकारी दी गई।बैठक में जिले के शिक्षा स्तर में सकारात्मक बदलाव वं गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये। कृषि व समवर्गीय विभाग द्वारा जिले मे चल रहे कार्यों के  प्रगति के संबंध मे जानकारी ली। बीज व उर्वरक वितरण हेतु पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिले में रबी फसल बोआई का रकबा बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए ताकि कृषक बंधुओं की आर्थिक स्थिति को और बेहतर व सशक्त बनाया जा सकें।इसके साथ ही पंजीयन विभाग अंतर्गत 10 नवीन क्रांति, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा योजना संग्रहण केन्द्र में बचत स्कंध की संग्रहण केन्द्र वार जानकारी, रैक मूव्हमेंट की जानकारी, खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 हेतु बारदाना व्यवस्था, खरीफ वर्ष 2025-26 क्षेत्राच्छादन की जानकारी, मत्स्य बीज उत्पादन संसाधन 2025-26, मत्स्य पालन हेतु उपलब्ध जल संसाधन, किसान क्रेडिट कार्ड के अद्यतन की जानकारी, युक्तिकरण के समायोजित (मर्ज) शालाओं की जानकारी, युक्तिकरण के तहत समायोजित (मर्ज) शिक्षकों की जानकारी, निःशुल्क गणवेश वितरण की जानकारी, पाठ्यपुस्तक वितरण इत्यादि की जानकारी ली गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा,सर्व एसडीएम वं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!