इंडस्ट्री और बैंकर्स मीट का हुआ आयोजन

रेसिंग वं एक्सीलरेटिंग एमएसएई परफॉर्मेंस

सूरजपुर। रैंप (रेसिंग वं एक्सीलरेटिंग एमएसएई परफॉर्मेंस) योजना के अंतर्गत एमएसएमई उद्यमियों के वित्तीय सहायता हेतु इंडस्ट्री और बैंकर्स मीट का कार्यक्रम होटल आदित्य इंपीरियल, तिलसिंवा, सूरजपुर में 10 जुलाई को आयोजित किया गया। इस मीट में बैंक अधिकारियों और उद्यमियों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभागीय योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के विषय में चार्टर्ड एकाउंटेंट अरिहंत जैन वं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की जानकारी चार्टर्ड एकाउंटेंट हिमांशु अग्रवाल द्वारा विस्तार से दिया गया। बैंक द्वारा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन वं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,आनंद मिंज द्वारा दी गई। कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के जोनल हेड गायत्री कंप सभी बैंकों द्वारा संचालित योजनाओं और बैंकिंग सुविधाओं के विषय में जानकारी दी। उद्योग विभाग द्वारा सभी बैंकों को केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्य और प्रगति पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में उद्यमियों द्वारा बैंकों से ऋण लेने में होने वाले परेशानियों के बारे प्रश्न किये गये, जिसका समाधान बैंकर्स द्वारा किया गया । कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश मंत्री रौनक जैन, जिला व्यापार वं उद्योग केन्द्र, के महाप्रबंधक, जयसिंह राज, प्रबंधक, अवधेश कुशवाहा, स्वयं गोयल, अरूण गुप्ता, आदर्श तिवारी, मुकेश अग्रवाल, सुचेन्द्र जैन, पुनीत गुप्ता, भारतीय स्टेट बैंक से सूरजप्रसाद सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक से शंकर सिंह, आईसीआईसीआई बैंक से क्षमा द्विवेदी, डीआरपी (पीएमएफएमई), नये उद्यमी वं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!