एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के मेरिट क्रम सूची अनुसार विद्यालय आबंटन की सूची का करें अवलोकन
विद्यालय में प्रवेश हेतु वांछित दस्तावेज आवश्यक

सूरजपुर। जिले अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु काउन्सिलिंग का आयोजन 16,17 एवं 19 मई तथा द्वितीय काउन्सिलिंग का आयोजन 04 जून एवं 06 जून को किया गया था। पुनः काउन्सिलिंग में अनुपस्थित छात्रों को अंतिम अवसर प्रदान करने हुए 24 जून को काउन्सिलिंग उपरांत राज्य स्तर से प्राप्त मेरिट क्रम अनुसार विद्यालय आबंटन की सूची जिले के वेबसाईट http://surajpur.nic.in/ पर एवं कार्यालय सहायक आयुक्त अदिवासी विकास सूरजपुर तथा जिले के एकलव्य विद्यालयों के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।
प्रवेश हेतु विद्यालय आबंटन अनुसार संबंधित छात्र,छात्राऐं विद्यालय में 10 दिवस के भीतर प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।