जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का हुआ प्रशिक्षण

सूरजपुर।जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सशक्त और गुणवत्तापूर्ण बनाने कलेक्टर एस.जयवर्धन वं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल देव पैकरा के मार्गदर्शन में 4 दिवसीय प्रशिक्षण 24 से 27 जून तक आयोजित किया गया। जिसमें सूरजपुर जिले की शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं के 256 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। यह व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के सहयोग से आयोजित किया गया है। जिसमें डॉ. गजेंद्र सिंह स्वास्थ्य विशेषज्ञ के नेतृत्व में और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रशिक्षण में आयुष्मान आरोग्य मंदिर-उप-स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) विषय पर कर्मियों की क्षमताओं को सशक्त बनाना था।

Back to top button
error: Content is protected !!