कलेक्टर की अपील- राशन कार्डधारी 30 जून तक करायें ई-केवाईसी

कृषि वं संबंध विभाग की ली गयी समीक्षा बैठक

सूरजपुर। कृषि, खाद्य, उद्यानिकी, बीज निगम, मंडी, पशु वं मत्स्य पालन विभाग की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कार्यालय में रखी गई थी। जिसमें कलेक्टर एस जयवर्धन द्वारा विभागवार क्रियान्वयन हो रहे योजनाओं के संबंध में जानकारी ली गई। कलेक्टर ने बीज एवं खाद के भंडारण तथा वितरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने किसानों को उनकी मांग के अनुसार सुगमता के साथ प्रमाणित खाद-बीज का वितरण करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही किसानों को खेती-किसानी में सहूलियत प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में खरीफ वर्ष 2025-26 क्षेत्राच्छादन, समितिवार बीज व खाद भंडार, वितरण एवं बचत, मिट्टी परीक्षण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आधार सीडिंग, भूमि सीडिंग, पी.एम. किसान वन पट्टाधारी कृषक, नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना क्रियान्वयन, आत्मा योजनांतर्गत मूंगफली फसल इत्यादि की जानकारी ली गई।बैठक में राशन कार्डधारियों के केवाईसी के संबंध में भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने अपील की है कि सभी हितग्राही 30 जून तक अपना ई-केवाईसी अवश्य पूर्ण करा लें, ताकि भविष्य में खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। ‘एक राष्ट्र एक राशनकार्ड’ योजना के तहत जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पंजीकृत समस्त राशन कार्ड धारकों के लिए 30 जून तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। ई-केवाईसी की सुविधा समस्त उचित मूल्य दुकानों में संचालित ई-पॉस मशीनों में उपलब्ध है। साथ ही, भारत सरकार द्वारा जारी मेरा ई-केवाईसी मोबाइल एप के माध्यम से भी उपभोक्ता स्वयं ई-केवाईसी कर सकते हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

ई-केवाईसी के लिए हितग्राही को आधार नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर आवश्यक होगा।कलेक्टर ने अपील की है कि सभी हितग्राही 30 जून तक अपना ई-केवाईसी अवश्य पूर्ण करा लें, ताकि भविष्य में खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!