30 जून को आयोजित, प्लेसमेंट कैंप के स्थान में हुआ परिवर्तन
रोजगार कार्यालय परिसर सूरजपुर मे लगेगा कैम्प

सूरजपुर। प्लेसमेंट कैम्प जनपद पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में दिनांक 30 जून को समय 11:00 बजे से 3:00 बजे तक आयोजन रखा गया था। उक्त प्लेसमेंट स्थान जनपद पंचायत सूरजपुर में संशोधित कर रोजगार कार्यालय परिसर सूरजपुर किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक स्वतंत्र मायक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड सूरजपुर छ०ग० के द्वारा फिल्ड ऑफिसर के कुल 20 पद एवं कलेक्शन ऑफिसर के कुल 10 पद हैं। शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण हैं। इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड आदि की मूल प्रति उक्त पद के लिए पुरुष आवेदक ही पात्र होंगे आवेदक की 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त निर्धारित तिथि पर रोजगार कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है। यह प्लेसमेंट पूरी तरह से निःशुल्क है।