डिस्ट्रिक्ट विजिटर्स बोर्ड द्वारा, जिला जेल का किया गया निरीक्षण..

सूरजपुर। प्रधान जिला वं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सूरजपुर श्रीमती विनीता वार्नर की गरिमामयी अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट विजिटर्स बोर्ड ने आज सूरजपुर जिला जेल का सघन और व्यापक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जेल में बंद कैदियों की वर्तमान स्थिति. उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता और विधिक सहायता की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करना था। निरीक्षण के दौरान बोर्ड के सदस्यों ने जेल परिसर के विभिन्न हिस्सों का बारीकी से मुआयना किया। इसमें कैदियों के बैरक, रसोईघर स्वास्थ्य केन्द्र और अन्य सामान्य उपयोग के क्षेत्रों का विस्तृत अवलोकन शामिल था। अधिकारियों ने कैदियों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी दैनिक दिनचर्या से संबंधित जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण दल ने जेल में स्वच्छता की स्थिति, भोजन की गुणवत्ता और पोषण मानकों, चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता (दवाओं और चिकित्सकों की उपस्थिति सहित), कैदियों के लिए शिक्षा कार्यक्रमों और खेल-कूद जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी गहनता से मूल्यांकन किया। लीगल एड क्लीनिक की कार्यप्रणाली की भी जाँच की गई ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कैदियों को कानूनी सलाह आसानी से मिल रही है। जिला न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि कैदियों को प्रदान की जाने वाली सभी मौलिक सुविधाएं, जिनमें स्वच्छ वातावरण पौष्टिक भोजन, नियमित चिकित्सा जाँच और शिक्षा के अवसर शामिल हैं, बिना किसी व्यवधान के सुनिश्चित की जाएं। निरीक्षण में श्रीमती विनीता वार्नर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सूरजपुर, कलेक्टर एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर , कु रूपल अग्रवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट वरिष्ठ श्रेणी सूरजपुर, श्रीमती प्रतीक्षा अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सूरजपुर, श्रीमती शिवानी जायसवाल एसडीएम (राजस्व) सूरजपुर, एल.के. भोई कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी, अक्षय तिवारी जेल अधीक्षक जिला जेल सूरजपुर और जेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। यह संयुक्त निरीक्षण कैदियों के कल्याण और न्याय तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Back to top button
error: Content is protected !!