महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने नयनपुर

औद्योगिक क्षेत्र का किया शैक्षणिक भ्रमण

सूरजपुर। शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के वाणिज्य विभाग एम.कॉम. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने औद्योगिक क्षेत्र नयनपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह भ्रमण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एन दुबे और वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष सी.बी. मिश्रा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने अमन एग्रों प्राइवेट लिमिटेड में राईस मिल प्लांट वं फोर्टिफाइड राईस प्रोसेसिंग प्लांट का अवलोकन किया तथा इस प्लांट में टूटे चावल से उच्च गुणवता युक्त फोर्टिफाइड राईस निर्माण की प्रक्रिया के बारे में कृष्णा के द्वारा विस्तार से विद्यार्थियों को समझाया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने इन्द्रा पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड थर्मल पावर प्लांट का भ्रमण किया इस प्लांट में विद्यार्थियों ने अकाश मिश्रा से चावल की भूसी वं कोयले से विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया को समझा वं अवलोकन किया। तत्पश्चात यू.बी. वेन्चर्स प्राइवेट लिमिटेड में टी.एम.टी. सरिया निर्माण की प्रक्रिया का अध्ययन किया। इसमें विजय कुमार जी ने सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी विद्यार्थियों को दी। इस शैक्षणिक भ्रमण में स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी शामिल हुए। इससे विद्यार्थियों को विभिन्न उद्योगों की उत्पादन की प्रक्रिया को जानने वं समझने का अवसर प्राप्त हुआ। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा है। इस शैक्षणिक भ्रमण में विभाग के अतिथि व्याख्यता जितेन्द्र कुमार यादव वं दिव्यादित्य सिन्हा की सक्रिय भूमिका रही। इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में अवधेश कुमार कुशवाहा, जिला व्यापार वं उद्योग विभाग का विशेष योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!