बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जारूकता कार्यक्रम
सुशासन तिहार

सूरजपुर। जिले के कलेक्टर एस जयर्वधन के निर्देशानुसार तथा महिला वं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रमेश साहू के मार्गदर्शन में ग्राम कुदरगढ़ ओडगी में वं ग्राम दुरती प्रतापपुर में आयोजित सुशासन तिहार में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम किया गया, समाज में बेटीयों के साथ होने वाले लैगिक भेदभाव हीन भावना जिससे बेटी बेटियों को जन्मदर का स्तर लगातार गिरता जा रहा है जो हमारे समाज की निम्न स्तर के मानसिकता को दर्शाता है तथा आये दिन बेटियों के साथ हो रहे लैंगिक अपराध हत्या समाज की बेटियो महिलाओं के प्रति गलत दृष्टिकोण कि स्प ट करता है इस संबंध में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान का मुख्य उददेश्य बेटियों के साथ होने वाले किसी भी प्रकार के हिंसा को रोकना है साथ ही साथ समाज के दृष्टिकोण को भी सकारात्मक करना है हमारे जिले को बाल विवाह मुक्त करने के उददेश्य से बाल विवाह पर लोगो को शपथ दिलाई गई इसके अलावा महिला सशक्तिकरण अन्तर्गत शासन द्वारा महतारी वंदन योजना जो उन्हे आर्थिक रूप से मजबूत करता है साथ ही सखी वन स्टॉप सेन्टर की स्थापना उददेश्य व एक छत के नीचे पीडित महिले के सभी प्रकार की सहायता पहुंचाने संबंधी जानकारी दी गई साथ में ब्रेसर भी वितरित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग उनके निराकरण की जानकारी दी गई। महिला वं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदनों कार्यक्रम में संबंधित विकासखण्ड के जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी कर्मचारीगण, महिला वं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी जागेश्वर साहू वं पर्यवेक्षकगण, कार्यकर्तागण सहायिकागण वं महिला बाल विकास विभाग कार्यालय से महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्र तिवारी, सखी वन स्टॉप सेन्टर से श्रीमती विनिता सिन्हा केन्द्र प्रशासक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।