ब्रेकिंग न्यूज़ विराट साल्वेंट प्लांट नेवरा में हुई डकैती।

सूरजपुर – ग्रामीणों ने साल्वेंट फैक्ट्री व राईसमिल में की जमकर तोड़फोड़,, आफिस की खिड़की दरवाजे कुर्सी टेबल कम्प्यूटर सिस्टम सहित अन्य सामान हुए क्षतिग्रस्त,25-30 लाख रुपए लुट की भी बताई जा रही बात,फैक्ट्री के मालिक के लड़के के साथ भी हुई मारपीट,बताया जा रहा लेबर पेमेंट को लेकर विवाद बढ़ा और विवाद ने बडा रुप ले लिया,40 ग्रामीणों की होने की बताई जा रही बात,कोतवाली थाना के नेवरा ग्राम स्थित साल्वेंट फैक्ट्री वं राईस मिल का मामला,
