सुशासन तिहार अंतर्गत लगाया जायेगा लर्निंग लाइसेंस कैम्प

सूरजपुर। सुशासन तिहार के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इसके तहत परिवहन विभाग द्वारा जिले के विभिन्न जनपद पंचायतों में शिक्षार्थी लाइसेंस हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का आयोजन 20 मई को जनपद पंचायत रामानुजनगर, 22 मई को जनपद पंचायत प्रतापपुर, 26 मई को जनपद पंचायत प्रेमनगर, 28 मई को जनपद पंचायत ओड़गी और 30 मई को जनपद पंचायत भैयाथान में किया जायेगा।आनलाईन आवेदन हेतु परिवहन विभाग की वेबसाईट  https://sarathi.parivahan.gov.in/ में स्वयं अथवा च्वाईस सेंटर के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर अनिवार्य दस्तावेज जैसेे 1. एड्रेस (पता) हेतु:- आधारकार्ड/निर्वाचन कार्ड/मूलनिवास आदि एंव 2. जन्मतिथि हेतु:- जन्म प्रमाण पत्र (पेनकार्ड/स्कूल सर्टीफिकेट आदि) 3. रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो 1 प्रति, के साथ नियत दिनांक को स्वयं उपस्थित होने पर नियमानुसार लर्निंग लायसेंस जारी किया जावेगा। इसके अलावा उम्र 40 वर्ष से अधिक होने पर प्रारूप 1-ए में मेडिकल प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

Back to top button
error: Content is protected !!