2 लोगों से 10 लाख की ठगी पुलिस व फारेस्ट में नोकरी लगाने के नाम पर पिता पुत्र पर… कोतवाली में जुर्म
पीएचई में बाबू है आरोपी,जुर्म दर्ज

सूरजपुर। यहां पीएचई कार्यालय में पदस्थ लेखापाल व उनके पुत्र पर नोकरी लगाने के नाम पर दो लोगो से ठगी का आरोप लगा है।जिसकी शिकायत पर कोतवाली में जुर्म दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार मुरली मनोहर पटेल निवासी पतरापाली ने शिकायत दर्ज कराई है की उससे नौकरी लगाने का झांसा देकर 7 लाख रूपये पैसा ठगी कर लिया गया है। जिस पर पुलिस ने 420,34 भादवि. का जुर्म हेमन्त नेताम, मोहित नेताम निवासी नवापारा पर दर्ज किया है। शिकायत में बताया गया है कि 2022 में मेरी जान पहचान मोहित नेताम और हेमन्त नेताम से होने पर हेमन्त नेताम मुझे बार-बार फोन करके नौकरी का लालच दिया गया। मोहित नेताम के द्वारा गारंटी दिया गया, कि में सरकारी कर्मचारी सूरजपुर पीएचई विभाग में लेखापाल) के पद पर पदस्थ हूं। यदि नौकरी नहीं भी लगा तो आपका पैसा वापस हो जायेगा। मोहित नेताम और हेमन्त नेताम दोनों पिता-पुत्र के द्वारा कहा गया कि (सी०एम०) कोटे में 4 पद है, जिसमें हम (पुलिस विभाग के सब-इंस्पेक्टर) के पद पर आपका नौकरी लगवा देंगे। विश्वास करिये, नहीं लगने का तो सवाल ही नहीं है, क्योंकि हमारी जान पहचान बड़े-बड़े मंत्री अधिकारियों तक है। जिस पर मोहित नेताम और हेमन्त नेताम के घर में जाकर दिनांक 12.11.2022 को 5,00,000/-रू० (पांच लाख रूपये) नकद राशि दिया गया। कुछ दिन के बाद हेमन्त नेताम के द्वारा फोन करके कहा गया, कि ऊपर बैठे लोनों का फोन आया है, कम से कम 2,00,000/-रू आपको और देना पड़ेगा अगर नहीं दोगे तो लिस्ट से नाम कट जायेगा। जिस पर मैं दिनांक 01.02.2023 को चेक के माध्यम से 2,00,000/-रू० प्रदान किया। तथा मुझे ठगी का शिकार होने की शक होने पर मैंने हेमन्त नेताम से गारंटी के तौर पर चेक का डिमांड किया, वो हेमन्त नेताम के द्वारा मुझे भारतीय स्टेट बैंक शाखा सूरजपुर का चेक राशि 7,00,000/-रु० का चेक मुझे प्रदान किया गया है। फिर जब सब-इंस्पेक्टर पद का रिजल्ट आने पर लिस्ट में मेरा नाम नहीं आया तब मैं हेमन्त नेताम एवं मोहित नेताम दोनों के पास फोन किया, तो बोला गया कि इसमें नहीं हुआ तो छोड़िए आरक्षक के पद में आपका कम पैसे में करवा देंगे। लेकिन मेरे द्वारा उनसे कहा गया कि अब मुझे कोई नौकरी नहीं करना है। मुझे मेरा पूरा पैसा 7,00,000/- रु० वापस दे दीजिए तो हेमन्त नेताम के द्वारा माह अक्टूबर 2024 में मेरे फोन पे में 50,000/-रू० दूसरे के माध्यम से वापस किया गया, बाकि का पैसा बोला कि कुछ दिन के बाद सब पैसा एक साथ दे देंगे। लेकिन फिर मेरे द्वारा कई बार अपने पैसे की मांग की गई परन्तु मोहित नेताम एवं हेमन्त नेताम के द्वारा कई बार 1 माह, 2 माह का समय मांग कर टाल-मटोल किया जा रहा है। इसी तरह दूसरे मामले में आवेदक रमेश कुमार पिता स्व सोमारू साय उम्र 33 वर्ष सा० सपकरा से उक्त पिता पुत्र ने नौकरी लगाने का झांसा देकर 3 लाख रूपये पैसा ठगी की है।जिस पर भी पुलिस ने अलग से अपराध दर्ज किया है। इस शिकायत में कहा गया है कि रमेश कुमार आ० सोमारू राम ग्राम सपकरा का निवासी हूँ में कक्षा 12 वीं तक पढ़ां हूँ मेरे साथ ही हेमंत कुमार नेताम शारदा उ० मा० वि० सतपता विश्रामपुर में कक्षा 10 वीं एवं 11 वीं की पढ़ाई किया है हम दोनो साथ साथ पढे होने के कारण अच्छा परिचय है में कॉलेज रोड में बने मकान में कई बार गया हूँ उसके पिता मोहित राम नेताम पी. एच. ई विभाग में बाबू के पद पर कार्यरत है। अनावेदक हेमंत कुमार नेताम अपने आप को आदिवासी उत्थान संस्थान छ०ग० का प्रदेशाध्यक्ष बताता है। हेमंत कुमार नेताम से मेरा दिसम्बर 2021 में मुलाकात हुआ और हाल चाल पुछे जिस पर वह आदिवासी उत्थान संस्था का प्रदेशाध्यक्ष होना बताया तथा अपने का अच्छे मंत्रीयों से परिचय होना बताया। तब मैने बोला की में फारेस्ट विभाग में वन रक्षक हेतु फार्म भरा हूँ। उसके द्वारा फारेस्ट विभाग में वन रक्षक के पद पर नौकरी लगाने की बात बताया और बोला की, वन रक्षक हेतु आपको 6,00,000/- ( लाख रूपये) लगेंगे और बोला में तुम्हे नौकरी लगा दूंगा। 3,00,000/- (तीन लाख रूपये दिया था। इस मामले भी अपराध दर्ज किया गया है।आरोपी फरार है।