समाधान शिविर का आयोजन, 21 शिकायतें हुईं दर्ज

सूरजपुर। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत सूरजपुर के मंगल भवन में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आम जनता की समस्याओं और मांगों को सुनने तथा उनके समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा पहल की गई। शिविर में विभिन्न वार्डों से कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें नागरिकों ने अपनी शिकायतें एवं आवश्यकताओं को प्रशासन के समक्ष रखा।

प्राप्त शिकायतों वं मांगों में प्रमुख रूप से वार्ड क्रमांक 10 में सीसी रोड निर्माण की मांग, राशन कार्ड से नाम विलोपित करने और जोड़ने से संबंधित समस्याएं, भूमि प्रदाय की मांग, वार्ड क्रमांक 7, 9 और 1 में नाली निर्माण एवं सफाई कार्य, पोल विस्तार एवं लाइट लगाने जैसे विषय शामिल थे। इसके अलावा, नया राशन कार्ड बनवाने, स्लैब निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाने जैसी समस्याएं भी लोगों द्वारा रखी गईं।

प्रशासन द्वारा इन सभी आवेदनों पर प्राथमिकता से कार्यवाही की गई, जिसमें कुछ समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन भी अधिकारियों द्वारा दिया गया।

उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के तहत इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना और शासन की सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाना है।

Back to top button
error: Content is protected !!