रक्तदान करने वालो को प्रशस्ति मुख्यमंत्री ने दिया सम्मान पत्र
मुख्यमंत्री ने दिया सम्मान पत्र...

द़ फाँलो न्यूज
सूरजपुर। मुख्यमंत्री छ.ग. शासन विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के तृतीय चरण में दिनांक 09 मई 2025 को सूरजपुर जिले के प्रवास के दौरान भारतीय रेड क्रास सोसायटी के सहयोग से कराए गए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित किया है।7 मई कराए गए रक्तदान शिविर में एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर पुलिस के अधिकारी व जवानों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया था, आज माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के द्वारा रेड क्रास सोसायटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में रक्तदान करने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे व यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय सहित अन्य नागरिकों को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर महिला वं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, जनप्रतिनिधिगण, जिला प्रशासन, पुलिस के अधिकारीगण मौजूद रहे।