- खड़ौली मार्ग के निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा
- सूरजपुर। सुशासन तिहार के तहत महिला वं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सूरजपुर जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम रैसरा, खड़ौली, जांज, रैसरी और चेंद्रा जैसे पंचायतों में पहुंचकर ग्रामीणों से आत्मीय संवाद स्थापित किया। भीषण गर्मी के बावजूद मंत्री राजवाड़े ने जमीन पर बैठकर जन चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जनसंवाद यात्रा की शुरुआत रैसरा पंचायत से हुई, जिसके बाद खड़ौली के माध्यमिक शाला परिसर और जांज के स्कूल मैदान में भी चौपालें आयोजित की गईं। इन चौपालों में ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति की अनियमितता, खराब सड़कों, और राजस्व मामलों में विलंब जैसी समस्याएं उठाईं। मंत्री राजवाड़े ने खड़ौली मार्ग के निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा करते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की बात कही। रैसरी पंचायत के बगीचा पारा में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों ने सहकारी बैंक शाखा खोलने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि बैंकिंग सुविधाओं के लिए उन्हें बिश्रामपुर तक जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। मंत्री राजवाड़े ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को अध्ययन कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल मारापो, जनपद अध्यक्ष इंद्रमणि पैकरा, जनपद सदस्य अनीता पैकरा, गौरी सिंह, दयाराम सिंह, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश तिवारी, सत्यनारायण पैकरा, नधीर सिंह पैकरा, सरपंच अशोक पैकरा सहित बड़ी संख्या में पंच, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं अधिकारी उपस्थित थे।
Back to top button
error: Content is protected !!