- सूरजपुर। अम्बिकापुर निवासी मकसूद आलम ने चौकी लटोरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.03.2025 को गन्ना भिलाई मिलन चौक के गन्ना व्यापारी को भेजना था इसके लिए खरसिया चौक के पास एक ट्रक सीजी 04 क्यूए 5721 खडा मिला जो रायपुर तरफ वापसी भाड़ा खोज रहा था उक्त गाड़ी का चालक जिससे 13 सौ रूपये प्रति टन के दर से गन्ना पहुंचाने का सौदा तय कर 14 टन गन्ना भिलाई के लिए भेजा जिसे दिनांक 23.03.2025 को भिलाई पहुंचना था जो समय पर नहीं पहुंचा, डाईवर को फोन लगाने फोन नहीं उठाया, डाईवर के नाम का पता ट्रू-कॉलर पर मोबाईल नंबर के आधार पर मनीष पाण्डेय पता चला था जिसने 11 टन गन्ना कीमत 1 लाख 10 हजार रूपये को अन्यत्र स्थान पर बिक्री कर अमानत में खयानत किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट धारा 316(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
- मामले की सूचना पर एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपी की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। चौकी लटोरी की पुलिस ने नए संसाधनों की मदद व मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी चालक समीर केरकेट्टा पिता स्व. रथु उम्र 44 वर्ष ग्राम नाथपुर जुराटोली पोस्ट नाथपुर थाना पालकोट जिला गुमला झारखण्ड।
- हाल मुकाम चोंगीखपरी, चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा वं उसके साथी तुमनलाल देशलहरे पिता सोलाल उम्र 33 वर्ष, निवासी चोंगीखपरी, चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा को पकड़ा। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि गन्ना को निर्धारित स्थान पर न पहुंचाते हुए गन्ना को 47226 रूपये में बिक्री कर प्राप्त रकम को गाड़ी का किस्त भरने वं खाने-पीने में खर्च कर दिए। आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ट्रक को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
- कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी लटोरी अरूण गुप्ता, प्रधान आरक्षक सुशील मिश्रा, आरक्षक अम्बिका सिंह, सुनील एक्का सक्रिय रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!